इसलिए धर्मशाला वनडे में नहीं खेल सकेंगे रैना

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016, 5:56 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय एकदिवसीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना धर्मशाला में 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि रैना को बुखार है और वे इससे उबरने की प्रक्रिया में हैं। बोर्ड ने यह भी कहा है कि रैना के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने बयान में कहा कि रैना वायरल बुखार से ग्रसित हैं। वे इससे उबरने के प्रक्रिया में हैं। वे पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल सकेंगे। रैना के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था जबकि जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी वे टीम में नहीं थे। वे अमेरिका में दो टी20 मैचों के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे। रैना दिलीप ट्रॉफी में 52, 35 और 90 रन की पारियां खेलने के बाद से मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्होंने पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की अगुवाई की थी लेकिन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उनकी टीम को पारी और 64 रन से हार का सामना करना पड़ा।

भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज होनी है। दूसरा मैच 20 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाना है। इसके बाद तीसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को मोहाली, चौथा 26 अक्टूबर को रांची और पांचवां 29 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में होगा। इससे पहले खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी। भारत ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को चार दिनों में 321 रनों से जीता था।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचने के लिए भारत को सीरीज कम से कम 4-1 के अंतर से जीतनी होगी। 110 अंकों के साथ टीम इंडिया इस समय चौथे पायदान पर है, जबकि न्यूजीलैंड तीन अंक आगे होने से तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया (118) और दक्षिण अफ्रीका (116) पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इंग्लैंड 107 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

(IANS)