ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 9:45 PM (IST)

जालोर। चितलवाना पंचायत समिति के ईटादा गांव में ग्राम सेवक की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को दी जाने वाली सहायता राशि में से हजार हजार रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़ित लोगों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ईटादा ग्रामसेवक विमला विश्नोई का पदस्थापन हुए एक साल ही हुआ है। लेकिन उसने न्यायालय को गुमराह कर स्थगन आदेष ले रखा है। उन्होंने कहा कि ग्रामसेवक पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहती है। तो प्रमाण पत्र बनाने की एवज में पैसों की मांग करती है। ज्ञापन में ग्रामसेवक को ईटादा ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय चितलवाना भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री गजेसिंह चैहान, ईटादा जीएसएस के चेयरमैन नानजीराम पुरोहित, रमेश कुमार और केवाराम पुरोहित सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।