पुलिसवाले से पूछा उसका एटीएम पिन और उसी के अकाउंट से उड़ा ली सैलरी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 8:36 PM (IST)

कानपुर। यूं तो आये दिन आम आदमी के साथ हैकर्स अपना हाथ साफ़ कर रहे हैं अब एक पुलिस वाले को भी नहीं बख्शा। जी हां कानपुर में पुलिस कांस्टेबल से टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। विपिन कुमार जो पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है बताया जा रहा है कि उनके पास एक फ़ोन आया कि में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेड ब्रांच मुम्बई से बोल रहा हूं जिसमें कहा गया कि आपके एटीएम पिन को ब्लाक कर दिया गया है इसे दोबारा चालू करने के लिए डिटेल चाहिये। लड़खड़ाते कदम के चलते सिपाही ने आनन फानन में जेसे ही जानकारी दी महज़ 15 मिनट के भीतर 40997 उसके अकाउंट से उड़ गए सिपाही ने अकाउंट चेक किया तो खाते में दो महीने का वेतन गायब था। सिपाही का अकाउंट बुलंदशहर एसबीआइ का है। जिसमें उसका वेतन आता था घटना से परेशान सिपाही ने इसकी सूचना पुलिस को दी फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।