ब्रिटिश मॉडल किंबर्ले माइनर्स IS से संबंध रखने पर गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 8:17 PM (IST)

लंदन। ब्रिटिश ग्लैमर मॉडल,27 वर्षीय किंबर्ले माइनर्स को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट-आईएस से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। किंबर्ले पर पुलिस की तब से नजर थी जब उसने सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों से संपर्क करना शुरू किया था। वह अक्सर आईएस के वीडियो को लाइक व शेयर करती थी। इसके बाद ही ब्रिटेन की आतंकवाद रोधी पुलिस और एमआई-5 सीक्रेट सर्विस ने उसके खिलाफ जांच शुरू की थी।

माइनर्स के बारे में माना जाता है कि वह इस्लाम धर्म स्वीकार कर चुकी है। चरमपंथियों से ऑनलाइन संबंध रखने को लेकर अधिकारियों ने उसे बार-बार चेताया था। इसके बाद पिछले दिनों उसे आतंकवाद अधिनियम 2000 के तहत कथित अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पश्चिमी यार्कशायर में ब्रैडफोर्ड स्थित उसके घर की भी तलाशी ली।

उसे शनिवार रात जमानत पर रिहा किया गया है, लेकिन अभी उससे पूछताछ जारी है। ब्रिटिश मीडिया ने पिछले महीने खुलासा किया था कि माइनर्स ने सोशल मीडिया पर खुद को आयशा लॉरेन अल ब्रिटानिया के नाम से पेश किया था। उसने राइफलें तथा अन्य हथियार लिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को पोस्ट किया है।

इस बीच माइनर्स ने अपना नकली प्रोफाइल बनाए जाने का दावा किया। उसने कहा, किसी ने उनके प्रोफाइल से छेडछाड की है। मैं खुद किसी भी सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूं। आतंकवाद से जुडे किसी भी व्यक्ति के साथ मेरा संपर्क नहीं है।

पिछले महीने पुलिस को किंबर्ले के ट्वीटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें मिली थी, जिसके चलते शक हुआ। तस्वीरों में किंबर्ले ने अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था। इसके अलावा उसने राइफल और कई हथियारों की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। बता दें कि किंबर्ले ने जिहादी से शादी करने से इनकार किया है लेकिन इतना जरूर स्वीकार किया है कि वह दो बार छुट्टी मनाने तुर्की जा चुकी है।