डाक सप्ताह 15 अक्टूबर तक, होंगे कर्ई कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 8:10 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय डाक सप्ताह 9 से 15 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान राजस्थान डाक परिमंडल की ओर से कई कार्यक्रम होंगे। डाकघरों में उपलब्ध उत्पादों और सेवाओं सीबीएस, पोस्ट बैंक, पीएलआई, नए उत्पादों फिलाटेली माई स्टांप के प्रचार-प्रसार के लिए डाक कर्मचारी रैलियां निकालेंगे और माई स्टैंप के बारे में लोगों को बताएंगे। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बी बी दवे ने बताया कि डाक विभाग की कई सेवाओं और उत्पादों की विस्तृत जानकारी विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है। परिमंडल और मंडल स्तर पर ग्राहक मिलन का आयोजन किया जाएगा। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूली बच्चों के लिए क्विज, पेंटिंग, स्टैंप डिजाइन लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

डाक निदेशक दुष्यंत मुद्गल ने बताया की केन्द्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि में राजस्थान डाक परिमंडल का विशेष दिया गया। वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजस्थान परिमंडल अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्रमश: 41317, 4964 एवं 57498 ग्राहकों को जोडकर पूरे भारत में क्रमष: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहा।