कलेक्टर ने ली विभागों की समीक्षा बैठक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 8:03 PM (IST)

सवाई माधोपुर। बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों एवं अन्य विभागों की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर भगवत सिंह देवल की अध्यक्षता में अति. कलेक्टर कक्ष में हुई। बैठक में मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की तथा सीएमएचओं को मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए फोगिंग करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एक सप्ताह के दौरान कार्यों में हुई प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए तथा लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का समय पर समाधान करना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में उन्होंने ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से पेयजल की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए। इसी प्रकार बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को ढीले तारों को कसवाने तथा बिजली की सुचारू व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चिकित्सालयों में दवाईयों की उपलब्धता, मरीजों को समय पर उपचार मिले, तथा मौैसमी बीमारियों की स्थिति एवं उपचार व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। नगर परिषद सवाई माधोपुर के अधिषासी अभियंता से नगर की क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। कृषि विभाग के अधिकारियों से फसलों के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए। वहीं पषुपालन विभाग के अधिकारियों से पषुओं के टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की।