उन्नत कृषि अपनाकर किसान अधिक पैदावार लें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 7:17 PM (IST)

सवाई माधोपुर । जिले के किसानों द्वारा जैविक कृषि के माध्यम से उन्नत कृषि अपनाकर अधिक पैदावार ली जानी चाहिए। इसके लिए किसानों को विशेष प्रशिक्षण एवं अन्य सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा। भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि सचिव एस.के. पटनायक ने दौंदरी गांव में आयोजित किसान संगोष्ठी में किसानों से कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार किसानों की आय बढे, इस लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही हैं। किसान ग्रीन हाउस अपनाएं, ड्रिप सिचाई, उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर अपनी क्षमता में वृद्धि करें। किसानों को उपज का पूरा दाम मिले। । कृषक मृदा का परीक्षण करवाएं, भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लें।
किसान संगोष्ठी में केन्द्रीय कृषि सचिव पटनायक के साथ जिला कलेक्टर केसी वर्मा, राजस्थान के अतिरिक्त निदेशक कृषि शरद गोधा, उप निदेशक कृषि विस्तार एमएल भटेश्वर, आत्मा परियोजना निदेशक अमर सिंह, रामराज मीना, पशुपालन संयुक्त निदेश्रक गोरी नंदन गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संगोष्ठी में जिला कलेक्टर केसी वर्मा ने किसानों को विभिन्न तकनीक अपनाकर अपनी आय बढाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अतिरिक्त निदेषक श्री गोधा ने बताया कि राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले ने कृषक दम्पत्ति प्रषिक्षण की थीम दी है, इसे पूरे देष में मॉडल बनाकर प्रषिक्षण आयोजित करवाएं जाएंगे।