बांग्लादेश के खिलाफ बटलर ने पहले खोया आपा, फिर...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 6:56 PM (IST)

ढाका। बांग्लादेश ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहां हुए तीन मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में 34 रन से हराया। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। वनडे के दौरान इंग्लैंड के कप्तान व विकेटकीपर जोस बटलर कुछ बांग्लादेशी खिलाडिय़ों से उलझ गए। हालांकि बाद में बटलर ने अपनी गुस्से से भरी प्रतिक्रिया के लिए खेद जताया।

238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 10 ओवर में 26 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जब टीम का स्कोर 123 रन था तो तीसरे अंपायर ने 57 रन पर खेल रहे बटलर को आउट दे दिया। इसके साथ ही बांग्लादेशी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे तो पैवेलियन लौटने के दौरान बटलर आपा खो बैठे।

मैदान पर खड़े अंपायर ने तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर बटलर के खिलाफ पगबाधा की अपील को ठुकरा दिया था। इसके बाद बांग्लादेशी टीम ने टीवी रिव्यू का सहारा लिया जिसने बटलर के आउट होने की पुष्टि की। पैवेलियन लौटने से पहले बटलर को कुछ बांग्लादेशी खिलाडिय़ों से बहस करते देखा गया।

स्थिति को संभालने के लिए मैदानी अंपायरों को दखल देना पड़ा। मैच के बाद बटलर ने कहा कि भावनाएं चरम पर थीं और स्वाभाविक रूप से विकेट हासिल करके बांग्लादेशी खिलाड़ी बहुत खुश थे। मेरे विचार से मुझे चुपचाप लौट जाना चाहिए था। शायद भावनाओं के आवेग में यह हुआ। मैं उनकी प्रतिक्रिया से नाखुश था...मुझे इसे अलग तरह से लेना चाहिए था।