मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की हत्या अबॉर्शन को लेकर पति ने की, SSP का खुलासा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 5:57 PM (IST)

कानपुर। जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम का हत्यारा कोई और नही उसका पति मनु अभिषेक निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले पर कानपुर एसएसपी शलभ माथुर ने खुलासा करते हुए उसके पति को हत्यारा करार दिया है। उन्होंने कहा कि महिला के पति ने मामले को आत्महत्या करार देने की कोशिश की। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण दुपट्टे से गला दबाना आया है। वहीं उन्होंने हत्या का कारण अबॉशन न कराना और पारिवारिक सामंजस्य न होना बताया है।

उन्होंने बताया कि जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम के परिजनों ने तहरीर देकर महिला के पति पर हत्या का केस दर्ज करने के लिए कहा था। उसकी आधार पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि महिला के पति ने पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी थी। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस को प्राथमिक जांच के आधार पर आत्महत्या जैसा मामला लगा। उसी आधार पर पुलिस ने साक्ष्य इक्ट्ठे करने शुरू किए। जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की बॉडी का पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी के साथ पैनल से कराया गया। इसमें महिला के गर्भवती होने और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।

पुलिस ने उनके व्हाट्सएप्प का चैट निकाला। उसके अनुसार दोनों के बीच कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। पति ने यहां तक धमकी दी थी कि मैं तुम्हें देख लूंगा, जान से मार दूंगा। महिला के पति ने उसके परिजनों के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया था। महिला के परिजनों ने बताया कि पति लगातार उसको हरास कर रहा था। उन्होंने बताया कि महिला की हत्या को उसका पति हत्या करार देने की कोशिश की। पति ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था, जबकि पुलिस डिटेलिंग के अनुसार वह सुबह ही वहां पर पहुंच गया था। पुलिस और साक्ष्य इक्ट्ठा कर रही है, पति को जेल भेजकर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

उनके चैट में यह भी सामने आया है कि पति अभिषेक मनु पत्नी का अबॉर्शन कराना चाहता था। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा बहुत ज्यादे बढ़ गया था। महिला अबॉर्शन को लेकर एकदम तैयार नहीं थी। साक्ष्य के अनुसार महिला को नस काटकर मारने की कोशिश की गई, लेकिन वह जब उसमें सफल नहीं हो पाए, तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसे दुपट्टे से लटकर दिया।

जब पति से पूछा गया कि वह पंखे से लटकी थी तो अपने फोटोग्राफ क्यों नहीं लिए। इसपर पति ने कहा कि मैंने जैसे ही उसको पकड़ा, उसकी बॉडी आने आप नीचे आ गई। वहीं पुलिस ने बताया कि अगर यह आत्महत्या होती, तो महिला की लाश अपने आप नीचे नहीं आती। इन्हीं चीजों ने पति के खिलाफ शक पैदा किया। एसएसपी ने बताय कि दुपट्टा बरामद हुआ है, लेकिन ब्लेड अभी तक बरामद नहीं हुई है। अभी हम लोग और साक्ष्य जुटा रहे हैं। अगर इनके साथ कोई और भी शामिल, तो उसकी भी डिटेल रहे रहे हैं।

जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम के ड्राइवर और नौकर को खुद उन्होंने ही रामनवमी के कारण छुट्टी दी थी और कहा था कि मैं दिल्ली जा रही हूं। घटना के बाद सबसे पहले ड्राइवर और नौकर को बुलाकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि दो दिन पहले भी दोनों के बीच में काफी झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच काफी कशिश चल रही थी। पति अपने घर वालों से महिला को बात नहीं करने देता था। वहीं अबॉर्शन ने दोनों का आपसी तनाव और ज्यादा बढ़ा दिया था। मामले पर जब पति से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या से इंकार करते हुए कहा कि मुझे जेल भेज दो।