टूटी पुलिया से बोलेरो नदी में गिरी,8की मौत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 5:10 PM (IST)

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में मंगई नदी में रविवार देर रात एक बोलेरो के गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिया टूटी होने के कारण यह हादसा हुआ। मृतकों में चार महिलाएं, एक किशोरी, एक 10 साल का बच्चा शामिल हैं। गाडी में चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे।

पुलिस के अनुसार जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के बढईपुर गांव के निवासी मनसा देवी को रविवार देर शाम सांप ने काट लिया था। परिवार के लोग बोलेरो से उन्हें लेकर करीमुद्दीनपुर के अमवा की सत्ती माई जा रहे थे। बोलेरो में चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे।

पुलिस ने कहा कि रात करीब एक बजे रास्ते में रसूलपुर कंधवारा में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से बोलेरो मंगई नदी में गिर गई। चालक महेंद्र बिंद तो निकल गया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण अन्य किसी को निकलने का मौका नहीं मिला और सभी की मौत हो गई। मृतकों में मनसा देवी (30), तेतरी देवी (35), बैजनाथ (60), पिंकी (14), जितेंद्र (10), शारदा देवी (50), रामराजी देवी (55) और सुपारी (17) शामिल हैं।

हादसे के बाद सोमवार सुबह ग्रामीणों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूट पडा। लोगों ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि 15 सितंबर को पुलिया टूट गई थी। कई बार शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो 26 सितंबर को बांस आदि लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया था।
(आईएएनएस)