सरकारी स्कूलों में डेंगू का डर मिटाने की सीख

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 5:09 PM (IST)

जोधपुर । पश्चिमी राजस्थान में डेंगू ने तेजी के साथ दस्तक दे दी है और अब सरकारी स्कूलों में डेंगू से बचाव के तौर तरीके बताये जा रहे है । सिविल लाइन्स के पास सरकारी स्कूल में जिला कलेक्टर और चिकित्सा अधिकारीयों ने बच्चों को डेंगू की जानकारी दी और बताया कि कैसे मच्छरों से दूर रहकर बीमारी से बचा जा सकता है । चिकित्सा अधिकारीयों ने बच्चों को प्राथमिक तौर पर डेंगू के मच्छरों के बारे में जानकारी देकर बताया कि समय रहते डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए ताकि किसी की जान को खतरा उत्पन्न न हों ।


बच्चों को बताना ज्यादा अहम - जिला कलेक्टर बीएस मल्लिक ने बच्चों को बताया कि घर में साफ सफाई रखे और अपनी सेहत का ध्यान रखे । अगर बुखार या दूसरी बीमारी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए । इस अवसर पर चिकित्सा टीमों ने बच्चों को डेंगू की हर बारीकी को बताया और कहा कि इन दिनों बीमारी फैल रही है और हमें सावधान रहना चाहिए ।