कन्या जन्म पर प्रार्षद ने बाटी मिठाई, किया मां का सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 4:57 PM (IST)

डूंगरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ की मुहिम के तहत नवरात्रा महोत्सव के दौरान नवमी के अवसर पर सोमवार को नगरपरिषद की दो महिला युवा पार्षद व उनकी टीम ने अनूठी पहल की। पार्षद नीलू रोत व किरण यादव ने अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर अष्टमी एवं नवमी पर जन्मी कन्याओं एवं उनकी माताओं का तिलक व माला पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने इस मौके पर वार्ड में मिठाई बांटकर भी कन्या जन्म की खुशियां मनाई। वार्ड में मौजूद प्रसूताओं व उनके परिजनों को बेटी बचाओ व पढ़ाओं का संदेश भी दिया ।

इस दौरान पार्षद नीलू रोत व पार्षद किरण यादव ने कन्याओं माताओं को राज्य सरकार की ओर से बच्चियों के जन्म से लेकर उनके बालिग होने तक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ,वहीं योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया। पार्षदों का कहना है कि कई परिवार कन्याओं को बोझ मानते हुए उनकी गर्भ में हत्या करने का कृकृत्य करते है। जबकि बेटी जिस घर में जन्म लेती है वह घर खुशियों से भर जाता है, बेटी मां दुर्गा एवं लक्ष्मी का दूसरा रूप है । इसी धारणा को लेकर उन्होंने रामनवमी के दिन इस अनूठे कार्य को करने की पहल की है । लोग जागरूक हो और सरकार का बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का सपना साकार हो सके। दोनों युवा पार्षद वर्तमान में स्नातक की पढ़ाई कर रही है और सबको शिक्षा के उद्देश्य से कई आयोजन कर चुकी है।