नहीं मिलेगा गैलेक्सी नोट 7, उत्पादन अस्थाई तौर पर बंद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 3:30 PM (IST)

सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बदले गए गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में भी आग लगने की खबरों के मद्देनजर इसका अस्थाई तौर पर उत्पादन बंद कर दिया है। कई डिफेक्टिड स्मार्टफोन बदलने के बाद भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। समाचार एजेंसी योनहाप ने सोमवार को एक अधिकारी के हवाले से बताया कि वियतनाम कारखाने में भी उत्पादन बंद किया गया है,


जहां से दुनियाभर में गैलेक्सी नोट 7 भेजे जाते हैं। अधिकारी ने बताया कि अमेरिका, चीन और दक्षिण कोरिया के नियामक प्रशासन के साथ चर्चा के बाद वैश्विक उपभोक्ताओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।


सैमसंग ने 19 अगस्त को दक्षिण कोरिया में नोट 7 बेचना शुरू किया था, लेकिन कुछ उपकरणों में चार्जिग के दौरान आग लगने की घटनाओं के बाद सितंबर में वैश्विक बाजार से 25 लाख नोट 7 वापस ले लिए गए।


कंपनी ने ऐसे ग्राहकों से जिनके नोट 7 में आग लग गई है, उन्हें पुराने के बदले नया नोट 7 लेने को कहा। हालांकि मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, अमेरिका और ताइवान में कुछ बदले गए नए नोट 7 में भी आग लगने की घटनाएं हुई हैं।