इन 4 के बराबर आए कोहली, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 2:58 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली इस समय दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। कोहली ने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जोरदार फॉर्म दिखाते हुए दोहरा शतक ठोका। कोहली ने 366 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 211 रन बनाए।

बतौर कप्तान कोहली का यह टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक है। कोहली ने इस मामले में चार बल्लेबाजों ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर व रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद की बराबरी पर आ गए।

कोहली इससे पहले इसी वर्ष जुलाई में नॉर्थ साउंड में मेजबाव वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन की पारी खेलने में सफल रहे थे। कोहली का कप्तान के रूप में यह 17वां टेस्ट है और वे 55.34 के औसत से 1439 रन जुटा चुके हैं। इनमें दो दोहरे सहित कुल छह शतक शुमार हैं।

आईए अब हम नजर डालते हैं कप्तान के रूप में टेस्ट में कोहली से ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले 9 बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

बतौर कप्तान टेस्ट : 47
रन : 4685
औसत : 57.83
दोहरे शतक : 5
टॉप स्कोर : नाबाद 400 रन

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी)

बतौर कप्तान टेस्ट : 109
रन : 8659
औसत : 47.83
दोहरे शतक : 4
टॉप स्कोर : 277 रन


माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

बतौर कप्तान टेस्ट : 47
रन : 3946
औसत : 51.92
दोहरे शतक : 4
टॉप स्कोर : नाबाद 329 रन


डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

बतौर कप्तान टेस्ट : 24
रन : 3147
औसत : 101.51
दोहरे शतक : 4
टॉप स्कोर : 270 रन


स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)

बतौर कप्तान टेस्ट : 80
रन : 5156
औसत : 40.59
दोहरे शतक : 3
टॉप स्कोर : नाबाद 274 रन


ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)

बतौर कप्तान टेस्ट : 48
रन : 4209
औसत : 55.38
दोहरे शतक : 3
टॉप स्कोर : 235 रन


महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

बतौर कप्तान टेस्ट : 38
रन : 3665
औसत : 59.11
दोहरे शतक : 3
टॉप स्कोर : 374 रन


बॉबी सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)

बतौर कप्तान टेस्ट : 39
रन : 3623
औसत : 54.07
दोहरे शतक : 3
टॉप स्कोर : 311 रन


ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

बतौर कप्तान टेस्ट : 31
रन : 2355
औसत : 45.28
दोहरे शतक : 3
टॉप स्कोर : 302 रन