सोनभद्र को मिल सकता है चुनावी तोहफा, सीएम ने बिजली कटौती मुक्त जिला घोषित करने का दिया आश्वासन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 2:38 PM (IST)

सोनभद्र । प्रदेश के सीमांत जनपद सोनभद्र वासियों को दीपावली पर नया तोहफा मिलने की उम्मीद है, लंबे अरसे से जनपद को बिजली कटौती मुक्त करने की मांग को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वीकार कर लिया है। वहीं ओबरा में नया तहसील बनाने के भी संकेत मिले है। अनपरा के समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि कुमार गोड बडकू व पूर्व प्रदेश सचिव के साथ युवा प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करके जनपद की समस्याओं से अवगत कराए। बताया कि ऊर्जा का हब होने के बावजूद जनपद सोनभद्र को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदूषण आदि समस्याओं का हवाला देते हुए जनपद को बिजली कटौती मुक्त अर्थात 24 घंटे बिजली देने की मांग दोहराई। मुख्यमंत्री ने अक्टूबर माह में ही जनपद को कटौती मुक्त करने की घोषणा करने का आश्वासन दिया है।