बच्चों के अस्पताल में खुलेगा मिल्क बैंक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 2:02 PM (IST)

जोधपुर। प्रसव के बाद कमजोरी या किसी दूसरे कारण से प्रसूता नवजात को दूध नहीं पिला सकती, इस समस्या से निजात दिलाने के लिए संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर की ओर से उम्मेद अस्पताल में मिल्क बैंक बनेगा। पूर्व अधीक्षक डॉ. अनुराग ने बताया कि इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश मिले थे। शहर में मिल्क बैंक के लिए जगह चिह्नित करने के लिए बाद डॉ. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल अमीलाल भाट ने अस्पताल में दौरा कर चिह्नित जगह को हरी झंडी दी है। अब जल्द ही अस्पताल में लेबर रूम के पास बने वार्ड में मिल्क बैंक बनाने की अनुमति दी है। इसके बाद इस प्रस्ताव की फाइल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पास भेजी गई है। मिल्क बैंक के खुलने से नवजात को दूध पिलाने की समस्या का निराकरण हो सकेगा ।

रखरखाव से नहीं होती है परेशानी

उम्मेद अस्पताल में काम कर चुकी और हाल मुम्बई में अपनी सेवाएं देने वाली डॉॅ. लवली जेठवानी बताती हैं कि प्रसूताओं को नौ महीने के खानपान में विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर इस दौरान स्पेशल डाइट जिसमें फल और जूस के साथ ताकत प्रदान करने वाला भोजन लिया जाता है तो नवजात को दूध के लिए दूध की परेशानी नहीं होती है। फिर भी अस्पताल में मिल्क बैंक निश्चित तौर पर कई नवजातों के लिए फायदेमंद साबित होगा।