रणजी में हैदराबाद ने गोवा को 9 विकेट से दी मात

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 12:46 PM (IST)

नागपुर। राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके एस. बद्रीनाथ के नेतृत्व में हैदराबाद की टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में रविवार को गोवा को नौ विकेट से मात दे दी। हैदराबाद के गेंदबाजों ने मैच के अंतिम एवं चौथे दिन पहले गोवा की दूसरी पारी 258 रनों पर समेट दी और उसके बाद चौथी पारी में मिले 35 रनों के बेहद आसान लक्ष्य को एकमात्र विकेट खोकर पांच ओवरों में हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने उतरी गोवा की पहली पारी हैदराबाद ने मात्र 164 रनों पर समेट दी थी। गोवा के लिए पहली पारी में सौरभ बांदेकर (59) और स्नेहल कौथांकर (38) ने अहम पारियां खेलीं थीं, जबकि हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए थे।

इसके बाद हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में अक्षत रेड्डी (128) और बवानका संदीप (108) की शतकीय पारियों की बदौलत 388 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में मेहदी हसन (62) और कप्तान बद्रीनाथ (41) के योगदान भी अहम रहे। गोवा ने अपनी दूसरी पारी में भरपूर संघर्ष किया, लेकिन वे अपना कुल स्कोर 258 से आगे नहीं ले जा सके।

इसमें कप्तान सगुन कामत (58) और बांदेकर (51) ने अहम योगदान दिए। हैदराबाद के लिए दूसरी पारी में रवि किरन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि चामा मिलिंद, मेहदी हसन और विशाल शर्मा को दो-दो विकेट मिले। इस जीत से हैदराबाद पूरे छह अंक हासिल करने में सफल रहा।

झारखंड से 6 विकेट से हारा महाराष्ट्र


नई दिल्ली। झारखंड ने रविवार को यहां के कर्नेल सिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए चौथे दिन के मुकाबले में महाराष्ट्र को छह विकेट से हराते हुए रणजी ट्रॉफी का पहला दौर का मैच जीत लिया। महाराष्ट्र के 93 रनों का लक्ष्य हासिल कर झारखंड के पास अब छह अंक आ गए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने अपनी पहली पारी में अंकित बावने (78) और कप्तान केदार जाधव (59) के अर्धशतकों की बदौलत सभी विकेट गंवाकर 210 रन बनाए थे।

इस पारी में झारखंड के लिए वरुण आरोन ने चार विकेट चटकाए, जबकि आशीष कुमार को तीन सफलता हासिल हुई। महाराष्ट्र के 210 रनों के स्कोर के जवाब में कौशल सिंह (130) के शतक के दम पर झारखंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट गवांकर 306 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए झारखंड की पहली पारी में अनुपम सांकलेचा ने पांच, जबकि श्रीकांत मुधे ने चार विकेट चटकाए।

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी महाराष्ट्र की टीम झारखंड के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाई और 188 पर ही ऑल आउट हो गई, जिसके कारण झारखंड को रणजी ट्रॉफी का पहले दौर का मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में केवल 93 रनों का लक्ष्य हासिल करना था। झारखंड की ओर से आशीष कुमार और शाहबाज नदीम ने तीन-तीन विकेट चटकाए। महाराष्ट्र की ओर से दिए गए 93 रनों के लक्ष्य को हासिल करना झारखंड के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रहा।

अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 56 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी झारखंड ने चौथे और अंतिम दिन अपना एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और विराट सिंह (33) तथा आनंद सिंह (25) की दमदार पारियों की बदौलत जीत हासिल की। सौरभ तिवारी ने भी 22 रनों का अहम योगदान दिया। झारखंड की दूसरी पारी में महाराष्ट्र के लिए अनुपम और मुंधे ने दो-दो विकेट हासिल किए।

(IANS)