डेंगू ने पसारे पांव, जोधपुर में एक और मरीज की मौत!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 12:18 PM (IST)

जोधपुर। शहर में डेंगू से एक और मौत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। जोधपुर की दामोदर कॉलोनी के नंदकिशोर लोहिया की जिंदगी को भी डेंगू के डंक ने डस लिया। लोहिया 20 दिनों से यहां महात्मा गांधी अस्पताल मे भर्ती थे। रविवार को डेंगू से पीडि़त लोहिया की मौत हो गई। इधर, डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही शहर के सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं गड़बड़ा रही हैं। सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट्स मिलना बंद हो गया है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के दो अस्पतालों में ही एसडीपी सुविधा होने से तीनों अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए एसडीपी की सप्लाई बंद हो गई। अस्पताल प्रशासन ने ये कहकर हाथ झटक लिए कि जल्द ही जयपुर से किट आ जाएंगी।

डेंगू से यह दूसरी मौत

डेंगू से पीडि़त नंदकिशोर का यहां उपचार चल रहा था। जिले में इस बार डेंगू से यह दूसरी मौत बताई जा रही है। हालांकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल मित्तल की मानें तो अब तक डेंगू से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। जबकि इससे पहले शहर के अमरनगर की सोनाली की डेंगू की वजह से जान जा चुकी है।

अस्पताल प्रशासन का जवाब

महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.सी. व्यास के अनुसार मरीज को करीब 8 दिन पहले अस्पताल के सीसीयू में भर्ती कराया था। उस समय जांच में मरीज को डेंगू की पुष्टि हुई थी। मरीज को लीवर व सेप्टीसीमिया भी था। बाद में मरीज की डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गई थी। वहीं, रविवार को शहर के अस्पतालों में डेंगू के 41 नए मरीज पहुंचे। ऐसे में हर दिन डेंगू मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।