धर्म स्थल के पास ढोल बजने पर फैला तनाव,पथराव

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 12:01 PM (IST)

जौनपुर। खेतासराय थाना के सैयद गोरारी में सातवी मोहर्रम को सुन्नी समुदाय द्वारा ढोल और ताशे के साथ जुलूस निकाला गया था। जुलूस गावं के हुसैनिया चौक से शुरू होकर खेतासराय शाहगंज मार्ग के फ़ात्मान गेट तक आना था।जुलूस जब गोरारी बाजार के एक धर्मस्थल के सामने पहुंचा तो किसी ताज़ियादर ने ढोल बजा दिया ।इस पर दूसरे पक्ष ने एतराज़ जताते हुए आगे बढ़ कर ढोल बजाने को कहा। दूसरे पक्ष का कहना था कि यह तय हुआ है कि दूसरे समुदाय के पूजा स्थल जहाँ जहाँ पड़ेंगे वहां ढोल नही बजेगी । इसी बात पर विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों से नारेबाजी होने लगी।ईंट पथराव भी हुआ ।

बवाल की वजह से खेतासराय शाहगंज मार्ग पर दोनों तरफ के वाहन रुक गए । सूचना मिलने थानाद्यक्ष वीरेंद्र सोनकर भी मौके पर पहुंचे ।उन्होंने समझा बुझा कर जुलूस को आगे किया । जुलूस जब फ़ात्मान गेट से वापस आया तो फिर उसी स्थान पर ढोल बन्द कराने को ले कर फिर नारेबाजी शुरू हो गई।मौके पर मौजूद सी ओ शाहगंज महेंद्र सिंह देव ने दोनों पक्षों के सम्मानित लोगों के सहयोग से जुलूस को सम्पन्न कराया ।गावं में तनाव पूर्ण शान्ति है ।एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।