‘पहलवानों को आधुनिक पहलवानी सीखने की आवश्यकता’

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 11:58 AM (IST)

अमृतसर। पहलवान नरसिंह यादव ने कहा कि पंजाब की मिट्टी में कई पहलवानों का जन्म हुआ। निसंदेह, आज भी पंजाब में पहलवानों की कमी नहीं है। लेकिन इन्हें आधुनिक तकनीक के साथ पहलवानी सिखाने की जरूरत है। असल में पंजाब के पहलवान आज भी अखाड़े में ही प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, जबकि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अखाड़ों में मैट पर दंगल होता है। नरसिंह रविवार को गोलबाग स्थित कुश्ती स्टेडियम में आयोजित करतार सिंह बतरा मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट का शुभारंभ करने आए थे। वाराणसी में जन्मे इस पहलवान ने कहा कि अखाड़े की मिट्टी से उपजे पहलवानों को विश्वस्तरीय कुश्ती में दमखम दिखाने के लिए तकनीक से जोडऩा अनिवार्य है। देश व प्रदेशों की सरकारें खिलाडिय़ों को ऐसे अखाड़ों में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था बनाएं। पंजाब कुश्ती फेडरेशन अब नई पहल करे। पहलवानों को मैट पर दांव पेंच सिखाए जाएं। वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता नर सिंह यादव ने कहा कि नशे के कारण युवा वर्ग तबाह हो रहा है। युवाओं का झुकाव नशे की तरफ न हो, इसके लिए उन्हें खेलों में अधिकाधिक भाग लेना चाहिए।