ट्रंप-हिलेरी की एक दूसरे पर आरोपों की बौछार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 अक्टूबर 2016, 08:02 AM (IST)

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच दूसरी डिबेट शुरू हो गई है। डिबेट शुरू होने से पहले दोनों ने एक दूसरे से पहले दोनों ने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया। डिबेट के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाए। हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि डोनाल्ड हमारे राष्ष्ट्रपति बनने के लायक नहीं है।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप:
डोनाल्ड ट्रंप ने बिल क्लिंटन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिल क्लिंटन महिलाओं का यौन शोषण करते थे। वहीं खुद को सही बताते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं महिलाओं को बिना इजाजत नहीं छूता। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस्लाम से डरने की जरूरत नहीं। ट्रंप ने कहा कि इस्लाम से डरना शर्मनाक है।


साथ ही टैक्स विवाद में फंसने पर ट्रंप ने कहा कि जैसे ही मेरा रूटीन ऑडिट पूरा होता है, मैं अपना टैक्स रिटर्न रिलीज करूंगा। रूस के साथ अच्छे संबंध बनाने को लेकर ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ अच्छे संबंध रखना बेहतर होगा। साथ ही ट्रंप ने कहा कि हिलरी क्लिंटन का जजमेंट इतना खराब है कि वह कभी अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं। डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह चुने जाते हैं तो हिलरी के ईमेल्स की जांच कराएंगे। डॉनल्ड ट्रंप ने अपने हेल्थ केयर प्लान के बारे में कहा,यह बहुत बढिया होगा। मैं ओबामाकेयर की जगह एक सस्ता और प्रभावी प्लान लाऊंगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ओबामाकेयर एक खराब प्लान है।


हिलरी क्लिंटन ने क्या कहा:

हिलरी क्लिंटन ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉनल्ड ट्रंप को अपना टैक्स रिटर्न रिलीज करना चाहिए। साथ ही हिलरी ने कहा कि ट्रंप हमारे राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं। शरणार्थियों के मुद्दे पर बोलते हुए हिलरी ने कहा कि ऐसे किसी शख्स को अमेरिका में नहीं घुसने दूंगी जिससे हमें खतरा हो। जब ट्रंप ने बिल क्लिंटन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिल क्लिंटन महिलाओं का शोषण करते थे और खुद को सही बताया तो हिलरी ने कहा कि लीक हुए विडियो से ट्रंप की असलियत का पता चलता है।

साथ ही हिलरी ने कहा कि स्टेट सेक्रेटरी होने के नाते पर्सनल ईमेल अकाउंट इस्तेमाल करना गलती थी। हिलरी ने कहा कि यह एक गलती थी और मैं इसकी जिम्मेदारी लेती हूं। हिलरी ने कहा कि ट्रंप को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने एक शहीद को उसके धर्म की वजह से अपमानित किया। हिलरी ने कहा कि हमने कई बार डॉनल्ड ट्रंप को महिलाओं का अपमान करते देखा है।