वन श्रमिक संघों के प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 अक्टूबर 2016, 8:43 PM (IST)

चूरू। वन श्रमिक संघों की ओर से रविवार को चूरू में प्रान्तीय वन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों एवं प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए हजारों वन कर्मचारियों ने सम्मेलन में शिरकत की। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री राजेन्द्र राठौड़ भी सम्मेलन में मौजूद रहे। समारोह के दौरान वन श्रमिक संघों ने संसदीय मामलात मन्त्री राजेन्द्र राठौड़ के सामने पदोन्नति और पुलिस के समान पैकेज की मांग रखी।

संसदीय मन्त्री ने वन श्रमिक संघों की मांगों पर सकारात्मक विचार मंथन करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए बेहत्तर कार्य योजना तैयार कर रही है। इस अवसर पर प्रान्तीय अधिवेशन के महामंत्री महेन्द्र सिंह चैधरी ने वन श्रमिक संघ की गतिविधियों एवं समस्यों के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम में संयोजक शेर मोहम्मद ने श्रमिकों की मांगों से चिकित्सा मंत्री को अवगत कराया। इससे पहले चूरू दौरे पर रहे मन्त्री ने जनसुनवाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।