टीवी का फेमस टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 5 में अब तक आपने कई जोड़ियां देखी होगी। इस बार का कॉफी विद करण काफी दिलचस्प और मजेदार रहा। इस बार कई जोड़ियां आई जैसे की अक्षय कुमार और उनकी वाइफ ट्वींकल खन्ना, सलमान अपने दोनों भईयों के साथ नजर आए। आमिर खान अपनी दंगल डॉटर्स के साथ नजर आए। आपको बता दें कि अब इस जोड़ी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए करण इस बार फादर सन की जोड़ी को लेकर आने वाले है। यह जोड़ी कोई और नहीं बल्कि मार्शल आॅर्ट के दिवाने टाइगर श्रॉफ और उनके पिता जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये है कि, वे इस शो में अकेले नहीं बल्कि अपने बेटे टाइगर के साथ आएंगे। फादर-सन की जोड़ी जैकी और टाइगर श्रॉफ को कॉफी पीते हुए और करण जौहर के सवालों को जवाब देते देखा जा सकेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले आमिर खान इस शो में नजर आए थे। जिस दौरान करण ने आमिर से ऐसे कई राज उगलवाए जिसे कोई नहीं जानता था।
मेरा किरदार जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार जैसा है : दीपिका अग्रवाल
जूही बब्बर ने किया खुलासा, वह अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हैं
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
Daily Horoscope