बिग बॉस के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट और कॉमन मैन की हैसियत से आए बाबा स्वामी ओमजी महाराज को शनिवार को साकेत कोर्ट दिल्ली में पेश किया गया। बता दें कि ओमजी के खिलाफ चोरी करने के आरोप में जमानती वारंट जारी हुआ था। स्वामी ओम बिग बॉस की टीम के साथ साकेत कोर्ट पहुंचे थे। अदालत में पेशी के दौरान, अपनी पिछली पेशियों में गैरहाजिर होने की वजह से अदालत ने स्वामी ओम के ऊपर कुल 30,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जहां ओमजी के ऊपर 10 हजार का फाइन लगा और इसके साथ ही उनके ऊपर 20 हजार का फाइन लीगल एड भी जमा कराया गया। सुनवाई के बाद साकेत अदालत ने गैरजमानती वारंट को रद्द कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 4 फरवरी 2017 को तय की गई है।
# Pics: कपिल to भारती के पास हैं ये गाड़ियां
'सुपरस्टार सिंगर 2' के कंटेस्टेंट में आशा पारेख को दिखाई दी धर्मेद्र की छवि
रुबीना दिलैक को माधुरी दीक्षित के सामने डांस करना थोड़ा मुश्किल लगता है
'भाभी जी घर पर हैं' तिवारी जी, बोले- वेब सीरीज से परोसी जा रही अश्लीलता
Daily Horoscope