इन दिनों टीवी के मशहू कॉमेडियन कपिल शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन सोशल मीडिया पर छाए हुए है। जी हां आप जल्द ही कपिल शर्मा और सनी लियोन को एक साथ देख सकते है। आई खबरों के अनुसार मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में जल्द ही सनी लियोन नजर आने वाली हैं। सनी रईस के गाने लैला मैं लैला पर कपिल के साथ शो में थिरकती नजर आएंगी।
आपको बता दें कि कुछ साल पहले कपिल नहीं चाहते थे कि सनी लियोन उनके शो में आए, लेकिन अब सनी की सफलता को देखते हुए कपिल ने खुद सनी को निमंत्रण दिया।
दरअसल सनी रईस के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचेंगी। सनी ने फिल्म में शाहरुख के साथ आइटम नंबर किया है। गाना बुधवार को ही रिलीज किया गया और एक दिन के अंदर ही इसे 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया।
मेरा किरदार जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार जैसा है : दीपिका अग्रवाल
जूही बब्बर ने किया खुलासा, वह अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हैं
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
Daily Horoscope