इन दिनों अगर टीआरपी टाप शो की बात की जाए तो उसमे नागिन 2 सबसे टॉप पर है। इस शो की जान नागिन यानी शिवांगी और शिवांगी की सास यामिनी है। ये दोनों इस टीवी शो के पावरफुल किरदार है। जरा सोचिए इन दोनो में से कोई एक न रहे तो क्या आपको शो अच्छा लगेगा। नहीं ना जी हां कुछ ऐसी ही खबरें आ रही है। आई खबरों के अनुसार सुधा चंद्रन शो छोड़कर जाने वाली हैं। खबर के मुताबिक सुधा चंद्रन का शो के निर्देशक कुशल झावेरी के साथ काफी विवाद हुआ है। खबरों के अनुसार कुशल और सुधा के बीच विवाद उस समय बढ़ गया जब निर्देशक ने एक्ट्रेस को सेट्स पर स्क्रिप्ट लाते हुए देखा। दोनों के झगड़े के बीच शूटिंग चार घंटे तक रुकी रही और प्रोडक्शन हाउस के बीच-बचाव करने पर शुरू हो पाई।
दोनों के झगड़े के चलते शूटिंग चार घंटे तक रुकी रही और प्रोडक्शन हाउस के बीच-बचाव करने पर शुरू हो पाई। एक अखबार से बातचीत के दौरान सुधा चंद्रन ने इस विवाद के बारे में जानकारी दी। सुधा ने कहा कि डायरेक्टर को मेरे सेट्स पर स्क्रिप्ट पकड़े रहने से परेशानी है। इसके साथ ही उनका कहना था कि डायरेक्टर को सेट पर अपना मोबाइल फोन लेकर आने वाले लोगों से भी परेशानी है।
'मास्टरशेफ इंडिया' : होमकुक्स की कुकिंग स्किल्स को फैंस देंगे स्कोर
मास्टरशेफ इंडिया : होमकुक्स की कुकिंग स्किल्स को फैंस देंगे स्कोर
कैसे मुझे तुम मिल गए में बीएफएफ सृति के साथ काम करने से बेहद खुश हैं अर्जित तनेजा
Daily Horoscope