13 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली निर्देशक शाद अली की ओके जानू अपने गीतों और कथानक को लेकर युवाओं में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। फिल्म प्रमोशन में जुटे आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में जाएंगे। मंगलवार की रात 3 जनवरी की रात इस एपिसोड को फिल्मांकन किया गया। इसकी जानकारी श्रद्धा ने ट्वीट के जरिए दी। जिसमें उन्होंने लिखा कि,द कपिल शर्मा शो के हास्य कलाकारों के साथ फिल्म का प्रचार।
दोनों कलाकार पिछली बार फिल्म आशिकी-2 (2013) में नजर आए थे। श्रद्धा ने ट्वीट किया, द कपिल शर्मा शो के हास्य कलाकारों के साथ फिल्म का प्रचार। उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह आदित्य रॉय कपूर और शो के कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं।
'कुंडली भाग्य' की सना 'पालकी' सैय्यद ने शेयर किया अपना स्किनकेयर रूटीन
'रोडीज- कर्म या कांड' के नए प्रोमो में अशनीर ग्रोवर, गैंग लीडर्स के बीच हुआ झगड़ा
'कुमकुम भाग्य' में आलिया के रूप में तूफान लेकर आ रही रेहाना पंडित
Daily Horoscope