टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस इन दिनों सुर्खियों में है। सलमान खान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाल दिया है। ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है। सोशल मीडिया पर ये हॉट टॉपिक बना हुआ है और खूब बहस चल रही है। ट्विटर पर ज्यादातर ऐसे ट्वीटस देखने को मिले हैं जिनमे ये कहा जा रहा है कि प्रियंका को घर से निकालना सलमान खान अच्छा कदम है
इस हफ्ते जब घर वालों की तरफ से खलनायक कुर्सी पर बैठने के लिए कंटेस्टेंट्स से नाम पूछा गया तब सब ने एक ही स्वर में प्रियंका जग्गा का नाम लिया। आपको बता दें कि प्रियंका जग्गा ने इस हफ्ते बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी थी। सलमान खान ने प्रियंका जग्गा से कहा, ये जो आपका टोन और एटिट्यू़ड है न मैडम वो मुझ नहीं दिखाएं। [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मुग्धा चापेकर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं 'कुमकुम भाग्य' की अभिनेत्री अपर्णा मिश्रा
टेलीविजन सेलेब्स 'संग्राम और पायल' जल्द करेंगे शादी
पिया वलेचा : पर्दे पर सिर्फ बोल्ड होने का कोई मतलब नहीं
Daily Horoscope