टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोरने के साथ साथ विवादित होता जा रहा है। इस बार ओम स्वामी ने ऐसी हरकत की है जिसे सुनकर कोई भी अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाएगा। स्वामी ओम की इस हरकत को देखकर उन्हें घर से बेदखल कर दिया हैं वहीं सल वहीं सलमान ने शो के मेकर्स को सख्त आदेश दिए हैं कि स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को शो के फिनाले में ना बुलाया जाए।
शो की प्रतियोगी रहीं प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकालने के बाद अब घर के सदस्य स्वामी ओम भी अपनी बेहूदा हरकत के चलते घर से बाहर निकाल दिए गए हैं।
आपको बता दें कि शो में एक टास्क के दौरान स्वामी ओम ने बानी और रोहन के ऊपर यूरीन फेंक दिया जिसके बाद उन्हें जबरन घरवालों ने जेल में बंद कर दिया।
'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए न्यारा ने की जमकर खरीददारी
जय भानुशाली ने 'हम रहे ना रहे हम' शो में प्यार होने के बारे में की बात
'कुंडली भाग्य' की सना 'पालकी' सैय्यद ने शेयर किया अपना स्किनकेयर रूटीन
Daily Horoscope