रियलिटी शो बिग बास सीजन 10 का लगभग आधा वक्त बीत चुका है। इस शो से हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट्स बाहर हो रहा है। बिग बॉस के घर से एक और सदस्य बाहर हो गए है। आपको बता दें कि यह सदस्य सेलेब्रिटी टीम से थे। राहुल देव बिग बॉस के दूसरे ऐसे सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट हैं जो घर से बाहर हुए हैं। बात दें कि इससे पहले करण मेहरा सेलेब्रिटीज की टीम से बाहर निकलने वाले पहले कंटेस्टेंट थे।
इस बार घर से बाहर जाने के लिए पांच सदस्य नोमिनेट हुए थे। इसमे लोपामुद्रा, बानी जे, मनवीर, नितिभा और राहुल देव नोमिनेट थे। जिसमे राहुल देव घर से बाहर हो गए। राहुल देव ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि, गुडमॉर्निंग पीप्स, बिग बॉस यात्रा। प्यार और सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद।
घर से बाहर आकर जब राहुल सलमान से मिलें और कहा कि मैं तो सिर्फ एक महीने का सोच कर आया था। यहां तो मैंने नौ हफ्ते बिता दिए। इसके साथ ही राहुल ने ये भी कहा कि रोहन बहुत समझदार और लोपा बहुत ही निडर हैं।
बिग बॉस के घर में ‘आप’ भाजपा साथ-साथ, तेजिंदर सिंह बग्गा व चाहत पांडे की एंट्री
'बिग बॉस 18' शो में क्या करने जा रही हैं चुम दरांग?
'बिग बॉस 18' में स्वैग से नायरा बनर्जी ने ली एंट्री, सलमान खान से कहा, 'ट्रॉफी जीतने के इरादे से आई हूं'
Daily Horoscope