नोटबंदी का असर आमजन से लेकर सेलिब्रिटी तक नजर आ रहा है। नोटबंदी के बाद ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जिन पर नोटबंदी को असर दिखाई दिया। अभी हाल ही में खबर आई थी कि टीवी सिरियल सिया के राम, के राम नोट बदलवाने के लिए एटीएम की लाइन में लगे हुए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसका असर इतना दिख रहा है कि, टीवी एक्टर शक्ति अरोरा जो कि सिरियल मेरी आशिकी तुम से ही में रणवीर वाघेला के रोल से चर्चित हुए। शक्ति इस शादी करने वाले थे। आपको बता दें कि शादी की सारी तैयारियां हो गई थी। मगर आखिर में शादी की डेट बदलनी पड़ी। आपको बता दें कि शक्ति अरोरा अपनी गर्लफ्रेंड से 15 नवंबर को शादी करने वाले थे।
खुल गया राज! आखिर क्यों बबिता जी के दीवाने हैं जेठालाल
ग्रे शेड वाले किरदार निभाना हितेन तेजवानी के लिए दिलचस्प
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जेठालाल ने लिया ब्रेक, कुछ दिन दिखाई नहीं देंगे
प्यार, धोखे और साजिश की कहानी 'बेकाबू 3'! रिया सेन व राहुल सुधीर की दिखेगी हॉट केमिस्ट्री
Daily Horoscope