मुंबई। टीवी शो ‘नागार्जुन-एक योद्धा’ की शूटिंग के दौरान साड़ी पहने अभिनेत्री करिश्मा तन्ना के लिए बेहद अजीब स्थिति हो गई, जब वह जमीन पर पड़े तारों में उलझ कर गिर पड़ीं।
‘लाइफ ओके’ के शो में करिश्मा दो रूपों में नजर आ रही हैं। इनमें से एक नागलोक का है और दूसरा धरतीलोक का। करिश्मा एक लुक में सिर पर ताज सजाए सुनहरी पोशाक में नजर आ रही हैं और अपनी दूसरी लुक के लिए वह शिफॉन की साडिय़ां पहनती हैं।
सेट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, करिश्मा का पैर जमीन पर पड़े तारों में उलझ गया।
यह भी पढ़े :खुल गया राज! आखिर क्यों बबिता जी के दीवाने हैं जेठालाल
यह भी पढ़े :Pics: कपिल to भारती के पास हैं ये गाड़ियां
यो यो हनी सिंह : फेमस की रिलीज डेट पर निर्देशक मोजेज सिंह कहते हैं, मैं दर्शकों को इंतजार नहीं करवा सकता
मां बनने के बाद घर पहुंचीं श्रद्धा आर्या, हुआ शानदार स्वागत
शेमारू उमंग के शो मैं दिल तुम धड़कन में देखिए देवीश आहूजा की एंट्री
Daily Horoscope