बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गाविंदा की आगामी फिल्म आ गया हीरो है। अपनी कॉमेडी और डांस स्टाइल के लिए जाने जाने जाते हैं। लेकिन फिल्मों में कम्बैक करने से पहले गोविंदा ने बॉलीवुड को लेकर कई बाते बताई।
करण जौहर के सेलिब्रेटी चैट शो कॉफी विद करण के बारे में बोलते हुए गोविंदा ने कहा, करण के शो में अब तक कई लोग आए, लेकिन आज तक उन्होंने मुझे कभी नहीं बुलाया।
शो कॉफी विद करण में नहीं बुलाए जाने को लेकर अभिनेता गोविंदा की तरफ से नाखुशी जताए जाने पर, फिल्मकार करण जौहर ने माफी मांगते हुए कहा कि शो मे गोविंदा का आना सम्मान की बात होगी।
गोविंदा कॉफी विद करण में कभी बुलाए नहीं जाने को लेकर नाराज हैं। इस पर करण ने कहा, बीच में शो में उनको लाने को लेकर बात हुयी थी लेकिन चीजें हो नहीं पायी। हमने इसके बारे में सोचा था। शो में गोविंदा का आना सम्मान और सौभाग्य की बात होगी।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब नहीं दिखेंगे शैलेश लोढ़ा
प्यार एक दोतरफा सड़क है जिसके अपने घुमाव और मोड़ हैं-नकुल मेहता
सीरियल 'मैडम सर' का हिस्सा बनने को तैयार हैं टेलीविजन एक्ट्रेस शिवानी मुकेश कोठारी
Daily Horoscope