स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की शोहरत और दौलत जिस तेजी से बढ रही है। इस बात का अंदाजा खुद कपिल शर्मा को भी नहीं था वे इतनी जल्दी शोहदरत और दौलत के मालिक बन जाएंगे। अपने शो कपिल शर्मा के लिए प्रति एपिसोड 80 लाख का भुगतान प्राप्त करने वाले कपिल शर्मा पर दौलत और शोहरत सिर चढकर बोल रही है। इस बात का अहसास तब हुआ जब उन्होंने बॉलीवुड के सीनियर सितारों को अपने शो के सैट पर मिनटों का नहीं वरन् घंटों का इंतजार करवाया, जिसके चलते शो के मेकर्स को इन सितारों से बार-बार माफी मांगनी पडी।
अगर मैं कभी प्यार में पड़ती हूं, तो मेरे लिए उम्र कोई मायने नहीं रखेगी: वंदना राव
मोनिका भदौरिया ने बताया, क्यों उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के वर्क कल्चर पर बात की
हप्पू की उलटन पलटन: घर में नए मेहमान के आने से मुसीबत में पड़े हप्पू सिंह
Daily Horoscope