16 अक्टूबर से बिगबॉस सीजन 10 एक बार फिर से टीवी की दुनिया में दस्तक देने वाला है। हाल ही मे बिगबॉस का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। शो के प्रोमो में सलमान खान कह रहें हैं कि बिगबॉस में आने के लिए तांत्रिक ने ऑडिशन दिया है। ह्म्म्म,अगर वाकई बिगबॉस के घर में तांत्रिक की एंट्री होती है तो शो काफी इंटरेस्टिंग होने वाला हैं। बता दें बिगबॉस सीजन 10 में इस बार सेलेब्स के साथ आम आदमी भी नजर आयेंगें। शो में आम आदमी का चुनाव उनके द्वारा भेजे गए वीडियो के जरिये किया गया है। बता दें अभी तक शो के चार प्रतिभागियों का चुनाव हो चुका है। आइये स्लाइड्स में जानते हैं कि कौन है वह चार प्रतिभागी जो बिगबॉस सीजन 10 में नजर आयेंगें....
मेरा किरदार जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार जैसा है : दीपिका अग्रवाल
जूही बब्बर ने किया खुलासा, वह अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हैं
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
Daily Horoscope