बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा कि फिलहाल वह अकेली खुश हैं, बावजूद इसके वह दूसरे रियलिटी शो राखी का स्वयंवर के लिए तैयार हैं, जिसमें वह अपने लिए भाग्यशाली वर तलाश सकें। इससे पहले राखी की दोस्त और पूर्व मॉडल अभिनेत्री सोफिया हयात ने यह इच्छा जताई थी की वह 2017 में शादी कर लें। हालांकि, राखी इसमें जल्दबाजी करना नहीं चाहती।
राखी ने कहा, मैं अकेली खुश हूं। जब मैं बाबा रामदेव, नरेंद्र मोदी, सलमान खान और कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को बिना शादी के देखती हूं तो खुद को भाग्यशाली मानती हूं।
राखी मालामाल विकली, क्रेजी 4 और 1920 जैसी फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं। इससे पहले वह 2009 में रियलिटी शो राखी का स्वयंवर में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने इलेश परुजनवाला को शादी के लिए चुना था। हालांकि, अब वे अलग हो गए हैं।
दीपिका चिखलिया ने रीक्रिएट किया 'रामायण' से सीता का लुक
वजन ज्यादा होने की वजह से कई प्रॉजेक्ट्स से धोना पड़ा हाथ : नंदिनी शर्मा
वजन ज्यादा होने की वजह से कई प्रॉजेक्ट्स से धोना पड़ा हाथ : नंदिनी शर्मा
Daily Horoscope