नई दिल्ली। अभिनेता मोहनीश बहल को जल्द ही छोटे पर्दे पर टेलीविजन शो ‘होशियार- सही वक्त, सही कदम’ की मेजबानी करते हुए देखा जाएगा। मोहनीश का कहना है कि अपराधों पर आधारित शो की मेजबानी करना भावनाओं में बह जाने के समान है। [@ स्वामी ने की सारी हदें पार, घर के किचन में की ये घिनौनी हरकत ]
ऐसा पहली बार नहीं है कि मोहनीश इससे पहले किसी आपराधिक शो से नहीं जुड़े हैं। इससे पहले उन्हें ‘सावधान इंडिया’ में देखा गया था।
इस प्रकार के शो में काम करने के बारे में मोहनीश ने बताया, ‘‘इस में आप भावनात्मक रूप से डूब जाते हैं, क्योंकि आप इसमें नकारात्मक चीजों से जुड़े होते हैं। मेरा पिछला आपराधिक शो सच्ची घटनाओं पर आधारित था।’’
'पशमीना - धागे मोहब्बत के' में मां का किरदार निभाएंगी गौरी तेजवानी
देबिना और गुरमीत ने बेटियों के साथ मनाई गणेश चतुर्थी
आशिका भाटिया ने बॉलीवुड प्लान का किया खुलासा, बताया कैसे किरदार का कर रही इंतजार?
Daily Horoscope