लंबे इंतजार के बाद बाबा रामदेव आखिर मान ही गए। बाबा रामदेव जल्द ही आपको हंसाने वाले है। क्या? आपको यकीन नहीं हो रहा। यकीन मानिए हम हम सही कह रहे है। जी हां द कपिल शर्मा शो में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव ने हामी भर दी है। लंबे समय से बाबा रामदेव को इस शो में आने का आमंत्रण दिया गया था लेकिन बाबा रामदेव नहीं आये।
शो के निर्माता की मेहनत रंग लायी और आखिरकार बाबा रामदेव ने शो में आने के लिए हामी भर दी हैं। वैसे बाबा इससे पहले भी कई शो में आ चुके है। बाबा रामदेव टीवी की टीआरपी के किंग माने जाते हैं। उनके शो सलमान खान के शो की तरह टीआरपी बटोरते हैं और बाबा जिस तरह योग के माध्यम से लोगों को शो में मोटिवेट करते हैं उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।
'वो तो अलबेला' में अपने किरदार सायुरी की तरह है हिबा नवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार को काफी एन्जॉय कर रही प्रणाली राठौड़
कपिल शर्मा ने अपने शो पर केके को याद कर गाया 'सच कह रहा है दीवाना'
Daily Horoscope