टीवी शो बिग बॉस 10 की इंडिया वालों की टीम में आई इस प्रतियोगी को आप पहचान पाए या नहीं। क्या आप इसे नहीं पहचान पाए। अरे ये वही चुलबुली नटखट प्रतियोगी है जिसने बहुत ही कम समय में दर्शकों के साथ घरवालों का दिल जीत लिया था। क्या आप अब भी नहीं पहचान पाए। चालिए अब हम बता ही देते हैं कि ये प्रतियोगी कौन हैं। घर में इंडिया वालों की टीम में आई लोकेश कुमारी शर्मा। अब याद आया। लोकेश का सीधा-सादा और बात करने का वो क्यूट अंदाज आप नहीं भूले होंगे। लोकेश ने हाल ही में अपना ऐसा मेकओवर किया है, जिसे देखकर कोई भी उन्हें पहचान नहीं पा रहा।
नए साल के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंस पर शेयर की हैं, जिनमें इंडियावाली लोकेश बिल्कुल सेलेब्रिटी वाले अंदाज में दिख रही है। हाल ही में लोकेश बिग बॉस में बतौर एक्सपर्ट भी शामिल हुई थी और उनका न्यू चिक अवतार कहर ढा रहा था।
'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए न्यारा ने की जमकर खरीददारी
जय भानुशाली ने 'हम रहे ना रहे हम' शो में प्यार होने के बारे में की बात
'कुंडली भाग्य' की सना 'पालकी' सैय्यद ने शेयर किया अपना स्किनकेयर रूटीन
Daily Horoscope