सोनी टीवी का शो सुपर डांसर अपने अंतिम चरणों में है। इन दिनों इसके अंतिम 5 प्रतिभागी फाइनल की दौड में हैं। इस शो को दर्शकों द्वारा खासा पसन्द किया जा रहा है। द कपिल शर्मा शो के बाद टीआरपी की दौड में सोनी को लेकर आने वाला यह दूसरा शो है। 17 दिसंबर को इसकी अंतिम कडी का प्रसारण होगा, जिसमें इसकी निर्णायक रही शिल्पा शेट्टी का एक स्पेशल डांस नंबर दर्शकों को देखने को मिलेगा। शो के फिनाले में पहुंचे अंतिम पांच प्रतिभागी सुपर डांसर की ट्रॉफी पाने के लिए एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं। फिनाले की रेस में दित्या, दीपाली, योगेश, मासूम, लक्ष्मण पहुंचे। ये पांचों कंटेस्टेंट खिताब को अपने नाम करने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते दिखे।
2016: इन अभिनेत्रियों ने किया टीवी पर धमाकेदार डेब्यू
बिग बॉस के घर में ‘आप’ भाजपा साथ-साथ, तेजिंदर सिंह बग्गा व चाहत पांडे की एंट्री
'बिग बॉस 18' शो में क्या करने जा रही हैं चुम दरांग?
'बिग बॉस 18' में स्वैग से नायरा बनर्जी ने ली एंट्री, सलमान खान से कहा, 'ट्रॉफी जीतने के इरादे से आई हूं'
Daily Horoscope