छोटे पर्दे के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो पर डियर जिंदगी फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट और शाहरूख खान ने शिरकत की। वैसे कपिल के इस शो में अक्सर बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शिरकत करते रहते है। इस बार शाहरूख और आलिया ने शिरकत की। डियर जिंदगी के दोनों स्टार्स ने द कपिल शर्मा शो के शागिर्दों के साथ जमकर धमाल मचाया। आलिया बेबी पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी, तो वहीं शाहरूख भी इस शो में उसी किरदार में नजर आए जैसा की उन्होंने फिल्म मे निभाया है। कपिल के शो की जान माने जाने वाले सुनील ग्रोवर हर बार कुछ नया लेकर आते हैं, और अपने बेहतरीना अंदाज के दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।
खुल गया राज! आखिर क्यों बबिता जी के दीवाने हैं जेठालाल
'केबीसी 15' को यूपी के जसनील कुमार के रूप में मिला दूसरा करोड़पति
'पशमीना - धागे मोहब्बत के' में मां का किरदार निभाएंगी गौरी तेजवानी
देबिना और गुरमीत ने बेटियों के साथ मनाई गणेश चतुर्थी
Daily Horoscope