सोनी टीवी के कार्यक्रम क्राइम पेट्रोल में अनसुलझे केसों को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी कमलेश पांडे ने सोमवार सुबह को फिल्मी अंदाज में अपने परिजनों के बीच ही स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पहले तो डिप्रेशन और पैसों के लेनदेन को इनकी आत्महत्या की वजह माना जा रहा था लेकिन अब जो जांच में सामने आ रहा है उसके अनुसार कमलेश को परिवार की एक शादी में नहीं बुलाया गया था, जिसके चलते उन्होंने खुद को खत्म कर लिया। वह अपने पीछे पत्नी, 15 साल की बेटी और 12 वर्ष के एक बेटे को छोड गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अपनी भतीजी की शादी उनकी मर्जी के खिलाफ तय किए जाने को लेकर खफा थे। खबरों की मानें तो कमलेश अपनी पत्नी की बहन अंजनी चतुर्वेदी की बहन की बेटी की शादी में बुलाए ना जाने की वजह से वो काफी परेशान थे।
2016: इन अभिनेताओं ने किया टीवी पर धमाकेदार डेब्यू
बिग बॉस के घर में ‘आप’ भाजपा साथ-साथ, तेजिंदर सिंह बग्गा व चाहत पांडे की एंट्री
'बिग बॉस 18' शो में क्या करने जा रही हैं चुम दरांग?
'बिग बॉस 18' में स्वैग से नायरा बनर्जी ने ली एंट्री, सलमान खान से कहा, 'ट्रॉफी जीतने के इरादे से आई हूं'
Daily Horoscope