टीवी जगत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया से गुपचुप सगाई कर ली है। इस खबर को भारती सिंह ने खारिज कर दिया है। बता दें दो दिन पहले ये खबर आई थी कि भारती ने अपने से उम्र में सात साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया के साथ रोका सेरेमनी कर ली है। यह रोका एक निजी समारोह था जिसमें परिवार के सदस्यों सहित बहुत कम दोस्त शामिल हुए। हिन्दुस्तान टाइम्स अखबार से बात करते हुए भारती ने बताया कि, लोग मुझे मेरी सगाई के 15 दिन पहले ही बधाई दे रहे हैं। अभी मेरी सगाई नहीं हुई है। मैं और हर्ष इस महीने के अंत में सगाई करेंगे।
भारती ने आगे बताया हमारे यहां रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, मगर वो सगाई का कार्यक्रम नहीं था बल्कि हर्ष के घर का फंक्शन था। हर्ष ने अंधेरी में एक नया घर लिया है जिसके लिए रविवार को पूजा आयोजित की गई थी।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
पीएनसी और नंदी सिस्टर्स की द रॉयल्स- नेटफ्लिक्स इंडिया चार्ट पर पाँचवें स्थान पर कायम है
गेम चेंजर का धमाकेदार वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, रविवार 13 जुलाई को रात 8 बजे
‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ में कैरी होने लगी है युग के गुप्त रूप ‘मिस्टर मजनू’ की ओर आकर्षित
Daily Horoscope