बिग बॉस 10 में स्वामी सबसे ज्यादा चर्चा में है। जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तभी से उन्होंने घरवालों के नाक में दम कर रखा है। हाल ही में प्रियंका जग्गा ने सीक्रेट रूम से लौटने के बाद बाबा को खूब सुनाया। अब बाबा ने उनको जवाब देने की बजाय ये डिसाइड किया कि वह अब ना तो खाना खाएंगे और ना ही पानी पीएंगे। बाबा ने कहा कि जब तक प्रियंका उनसे बात नहीं करेंगी तब तक वह खाना नहीं खाएंगे।
क्योंकि जिस तरह बाबा की जुबान बेलगाम है, उसी तरह प्रियंका की भी कुछ कम नहीं प्रियंका किसी को ऐसे ही नहीं छोड़ती। इसलिए स्वामी ओम ने एक नया प्लान सोचा है। जी हां वो इस एपिसोड में कुछ ऐसा करने वाले हैं जिससे घरवालों नींद अराम हो जाए। उन्होंने घर में खाना-पीना त्याग दिया है। उन्होंने कह दिया है कि जब तक प्रियंका उनसे बातचीत करना शुरू नहीं कर देतीं, तब तक वह खाना नहीं खायेंगे। इस बात पर मनु और मनवीर तय करते हैं कि एक बार फिर से वह स्वामी जी को चिढ़ाएंगे।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब नहीं दिखेंगे शैलेश लोढ़ा
प्यार एक दोतरफा सड़क है जिसके अपने घुमाव और मोड़ हैं-नकुल मेहता
सीरियल 'मैडम सर' का हिस्सा बनने को तैयार हैं टेलीविजन एक्ट्रेस शिवानी मुकेश कोठारी
Daily Horoscope