टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में एक और नया मोड़ आ गया हैं। दो ऐसे प्रतियोगी जो एक दूसरे के सच्चे दोस्त थे, अब उनमें भी दरार पड़ती नजर आ रही है। आपको बता दें कि ये दोनों प्रतियोगी हमेशा एक दूसरे की सहायता के लिए खड़े रहते थे। लेकिन बस जरा सी बात ने दोनों की दोस्ती में दरार डाल दी।
जी हां हम यहां बात कर रहे हैं रोहन मेहरा और लोपामुद्रर राउत की। दोनों की दोस्ती काफी लंबे समय से चली आ रही थी। लेकिन सोमवार को आए एपिसोड में दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई। जिसके साथ ही बिग बॉस के घर में जारी एक और दोस्ती में दरार आ गई। रोहन ने लोपा को एक ऐसी बात कह दी जो लोपा को काफी बुरी लग गई। रोहन ने कहा कि लोपा आग में घी डालती है। रोहन आगे कहते हैं कि वो किसी के अपनेपन की इज्जत नहीं करती हैं। जिसके बाद लोपा काफी गुस्सा हो जाती हैं और रोहन से लड़ती हैं।
रोहन की ये बात सुनते ही लोपा को काफी गुस्सा आता हैं वो कहती हैं कि रोहन ने उनकी बेज्जती की है। जिसके बाद लोपा लगातार रोहन पर चिल्लाती है इसके अलावा वो स्टोर रूम में रखा रोहन का सामान फेंक देती है।
मोनिका भदौरिया ने बताया, क्यों उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के वर्क कल्चर पर बात की
हप्पू की उलटन पलटन: घर में नए मेहमान के आने से मुसीबत में पड़े हप्पू सिंह
डांस प्लस' का नया सीजन डांस के फ्यूचर को दिखाएगा : रेमो डिसूजा
Daily Horoscope