बिग बॉस जब से शुरू हुआ है तभी से स्वामी ओमजी ने घरवालों की नाक में दम कर रखा है। स्वामी ओमजी अपनी हरकतों से अक्सर सभी को परेशान करते हैं। इसलिए वो सुर्खियों में भी बने रहते हैं। इस बार वीकएंड के वार में सलमान के निशाने पर ओम स्वामी रहें। वहीं गौरव इस वीकेंड वार में घर से बाहर हो गए। हालांकि, उनके शो से बाहर निकलते समय मनु और मनवीर काफी इमोशनल हो गए थे। स्वामी ओम की हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही है इसलिए वो सलमान के निशाने पर आएं। वीकएंड के वार में सलमान ने ओम स्वामी को जमकर फटकार लगाई। तूफान टास्क के दौरान अपनी अजीब हरकतों के कारण स्वामी ओम ने घर के सभी सदस्यों को काफी परेशान किया था। जहां एक तरफ रोहन और उनके बीच धक्का मुक्की हुई तो वहीं एक बार उन्होंने लड़कियों के सामने पैंट उतार दी लेकिन स्वामी ओम इस पर ही कहा रूकने वाले थे। उन्होंने सबको टॉयलेट करने की भी धमकी दी थी।
मोनिका भदौरिया ने बताया, क्यों उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के वर्क कल्चर पर बात की
हप्पू की उलटन पलटन: घर में नए मेहमान के आने से मुसीबत में पड़े हप्पू सिंह
डांस प्लस' का नया सीजन डांस के फ्यूचर को दिखाएगा : रेमो डिसूजा
Daily Horoscope