रियो डी जेनेरियो। चीन की अग्रणी महिला टेनिस खिलाड़ी झेंग साईसाई ने ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों में शनिवार को महिला एकल वर्ग के मुकाबले में उलटफेर करते हुए चौथी वरीय पोलैंड की एग्निएज्का रादवांस्का को मात दे दी। रियो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में 64वीं विश्व वरीयता प्राप्त झेंग ने 18 डब्ल्यूटीए खिताब जीत चुकीं रादवांस्का को सीधे सेटो में 6-4, 7-5 से हराया।
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope