नई दिल्ली। श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने रविवार ( 28 अगस्त) को दाम्बुला में करिअर का अंतिम वनडे खेला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस वनडे में ओपनर दिलशान ने 65 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 42 रन बनाने के साथ चार ओवर में बगैर सफलता के 24 रन खर्चे। दिलशान को वर्ष 1999 में पहला वनडे खेलने का मौका मिला था।
39 वर्षीय दिलशान ने कुल 330 वनडे में 39.27 के औसत व 86.23 के स्ट्राइक रेट के साथ 10290 रन बटोरे। इनमें 22 शतक व 47 अर्धशतक शुमार हैं। इसके अलावा वनडे में दिलशान के खाते में बतौर ऑफ स्पिनर 106 विकेट भी हैं।
दिलशान के अलावा 10 और बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में बनाए 10000 से ज्यादा रन। आईए देखें उनका प्रदर्शन :-
भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
रोहित शर्मा को बेहतर परिणाम के लिए और समय दिया जाना चाहिए : सौरव गांगुली
जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने झटके तीन-तीन विकेट
Daily Horoscope