नई दिल्ली। रोहित शर्मा को क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट वनडे और टी20 में बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है। रोहित वनडे में दो दोहरे शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित टी20 में भी सैकड़ा उड़ा चुके हैं। रोहित टी20 में ओपनर के रूप में 32 मैच में 964 रन बना चुके हैं। उनका औसत 33.24 व स्ट्राइक रेट 129.39 है। उनके खाते में एक शतक (136) व सात अर्धशतक हैं।
रोहित सलामी बल्लेबाज की हैसियत से 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 36 रन दूर हैं। अब तक 11 बल्लेबाज ओपनर के रूप में हजारी क्लब में शामिल हुए हैं। वैसे 29 वर्षीय रोहित ने कुल 62 टी20 मैच खेल लिए हैं। रोहित को 18 टेस्ट व 148 वनडे का अनुभव भी हो गया है।
आईए अब देखें बतौर ओपनर टी20 क्रिकेट में 1000 रन के विशिष्ट क्लब में शामिल बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
ला लीगा: ब्रेस मेंडेज सोसिदाद में हुए शामिल, एक्सेल विटसेल ने एटलेटिको के साथ किया साइन
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतना टीम का लक्ष्य : मेग लैनिंग
कोहली अभी भी बल्ले से कर रहे संघर्ष : गावस्कर
Daily Horoscope