रियो डी जनेरियो। भारतीय भोरोत्तोलक सतीश कुमार शिवलिंगम रियो ओलम्पिक के
चौथे दिन बुधवार को पुरूषों की 77 किलो भारवर्ग के ग्रुप-बी मुकाबले में
चौथे स्थान पर रहे। सतीश ने कुल 329 किलो भार उठाया और छह प्रतिभागियों के
बीच चौथा स्थान हासिल किया।
शीर्ष पर रहे कोलंबियाई भारोत्तोलक आंद्रेस
मौरीसिया काईसेडो पीद्राहीता ने कुल 346 किलो भार उठाया।
सतीश ने स्त्रैच के पहले प्रयास में 143 और दूसरे प्रयास में 148 किलो भार
उठाया, हालांकि तीसरे प्रयास में वह 153 किलो भार नहीं उठा सके।
29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में सुजल सिंह और अरुण चपराना चमके
29वें अखिल भारतीय जे.पी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह, बारिश के कारण नहीं हुआ मैच
कॉल्विन में दौसा की रोमांचक जीत अजमेर को दो विकेट से हराया
Daily Horoscope